
गाजियाबाद (13 मार्च 2018)- जिला पंचायत उपचुनाव का नतीजा सोमवार को ही साफ हो गया। वार्ड 13 की जिला पंचायत सदस्य औऱ बीजेपी नेता पवन मावी की पत्नी लक्ष्मी मावी के सामने कोई भी नामांकन दाखिल करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। अब उनका निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय हो गया है। जिसकी आधिकारिक घोषणा 15 मार्च को होगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी नेता पवन मावी अपनी पत्नी लक्ष्मी मावी और जिला पंचायत सदस्य अनिल कसाना जोर आजमाईश कर रहे थे। रविवार को केवल लक्ष्मी मावी, अनिल कसाना तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नूरहसन मलिक ने नामांकन पत्र खरीदे थे। जिससे उम्मीद की जा रही थी कि अब इसको लेकर रण होगा लेकिन सोमवार को लक्ष्मी मावी ने तो अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह दलबल के साथ कलक्ट्रेट पहुंची और नामांकन पत्र के दो सैट दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने का समय सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक था।
तीन बजे तक कोई किसी और प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जिसके बाद लक्ष्मी मावी का निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया। इस बारे में उप निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आज दोपहर तीन बजे तक केवल केवल लक्ष्मी मावी ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दोपहर तीन बजे तक कोई और नहीं आया जिस कारण उनके निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि 15 मार्च को तीन बजे नामांकन वापिस लेने की समयवाधि समाप्त होने के बाद लक्ष्मी मावी को सार्टिफिकेट दे दिया जाएगा।
लक्ष्मी मावी नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सीधे भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया के कविनगर स्थित आवास पर पहुंची तथा उनका आशीर्वाद लिया। बाद में वह भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश कार्यालय पर पहुंची और संगठन मंत्री प्रदुमन का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां पर लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर व बृजपाल तेवतिया ने कहा कि लक्ष्मी मावी क्षेत्र का सुनियोजित ढंग से विकास कराएंगी।