

गाजियाबाद (21 जून 2020)- योग दिवस पर गाजियाबाद के बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग को लेकर किए गए आह्वान का जादू छोटे बच्चों पर भी दिखाई दिया। भाजपा नेता देश राज देसी के दो पौत्र पांच वर्षीय पार्थ व 4 वर्षीय दुष्यंत ने अपने दादा के साथ योग किया और अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की । इसी तरह अन्य बच्चों में भी योग को लेकर क्रेज दिखा । देसी ने बताया कि दोनों बच्चे सुबह जल्दी उठ गए और उनके साथ योग किया ।