Breaking News

yashoda half merathan यशोदा हाफ मैराथन के लिए तैयार गाजियाबाद

yashoda half merathan गाजियाबाद (8 नवंबर2022 ) गाजियाबाद के लिए एक अच्छी खबर ये है कि दिल्ली एन सी आर की प्रतिष्ठित हाफ मैराथन एक बार फिर होने जा रही है इस बार यशोदा हाफ मैराथन के द्वितीय एडिशन के नाम से जानी जाएगी। जिस की शुरुआत यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद से होगी। कोविड-19 महामारी के चलते 2020 एवं 2021 में हाफ मैराथन का आयोजन स्थिगित किया गया था।

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा ने प्रैस कान्फ्रैंस का आयोजन  किया । डॉ पी एन अरोड़ा जो कि उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं इस मौके पर उन्होने कहा कि गाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की बड़े लेवल की 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दूसरे बार आयोजित हो रही है और इस में सभी की भागेदारी है चाहें वो महिलाएं हों, बच्चे हों या डॉक्टर और उनके परिवार वाले ।उन्होंने बताया कि यह हाफ मैराथन प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया- हिट इंडिया अभियान से भी प्रेरित है  और यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड पर जाएगी। तीन महीने से इस हाफ मैराथन के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं एवं प्रशासन से पूर्ण अनुमति ले कर आयोजित की जा रही है । इसमें मेडिकल पॉइंट, पब्लिक मोबाइल, टॉयलेट, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की व्यवस्था, पानी एवं ऊर्जा पेय की व्यवस्था रहेगी।

मंगलवार को हॉस्पिटल में आयोजित यशोदा हाफ मैराथन 2022 के अनावरण कार्यक्रम में  क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह, उत्तर प्रदेश पुलिस  ने यशोदा हाफ मैराथन के फिनिशर पदक, टी शर्ट, सर्टिफिकेट एवं किट का अनावरण किया गया ।  उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे लोगों को स्वस्थ रहने के लिए सन्देश देने के लिए इस दौड़ का ह्रदय से आनंद लेते हुए दौड़ें।  सैंकड़ों महिलाओं ने भी इस दौड़ में हिस्सा लेने के लिए अत्यंत खुशी व्यक्त की एवं बच्चों के भी भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की।  इस दौड़ में 74 वर्षीय पुरुष एवं 66 वर्षीय महिला भी भाग ले कर लोगों को बढ़ती उम्र में स्वस्थ रहने हेतु दौड़ने के लिए प्रेरित करेंगे वहीं दूसरी ओर 8 वर्ष के बच्चे ने भी रजिस्ट्रेशन करा कर लोगों को स्वस्थ रहने का सन्देश देने का प्रण किया है।

इस हाफ मैराथन के आयोजन का इंतजार लोगों को बेसब्री से था. दरअसल, कोरोना काल की वजह से दो साल तक इसका आयोजन नहीं हो सका। आम तौर पर हर साल इस इवेंट का आयोजन अक्टूबर और नवम्बर के बीच ही होता है। ऐसे में जब इस बार इसके आय़ोजन की जानकारी लोगों को मिली तो उन्होंने बढ़चढ़कर रजिस्ट्रेशन कराया। इस मैराथन में हज़ारों लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

इस हाफ मैराथन में स्कूलों, कॉलेजों के बच्चे, बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों के अधिकारी, पैरामिलिटरी फोर्स, आर्मी के धावकों के साथ ही विदेशी धावक भी भाग लेने आते हैं. सबसे ज्यादा धावक ट्रांस हिंडन गाजियाबाद से आते हैं और हाफ मैराथन में उन्हीं का दबदबा रहता है।

#yashodahalfmerathan  #yashodasuperspeciality  #yashodahospital #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *