ईडी ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें कार्ति चिदंबरम की भूमिका संदिग्ध है. दिल्ली में कार्ति चिदंबरम के जंगपुरा स्थित आवास पर ईडी ने छापामारी की. छापामारी के दौरान ही पी चिदंबरम मीडिया के सामने आये और उन्होंने कहा कि इडी को इस छापे में कुछ नहीं मिला.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में भी एयरसेल-मैक्सिस विवाद मामले की सुनवाई हो रही है. यह मामला टू जी स्प्रेक्ट्रम केस से जुड़ा है. कार्ति चिदंबरम ने इस मामले में इडी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी है.
गौरतलब है कि विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) द्वारा 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को 305 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी देने में हुई कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई भी पहले कार्ति चिदंबरम से पूछताछ कर चुकी है.
वहीं कार्ति चिदंबरम को 11 जनवरी को 2जी घोटाले से जुड़े एयरसेल मैक्सिस समझौते से जुडे मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार झेलनी पड़ी थी।