opposition news गाजियाबाद(6 जून2024) शहर को हरा भरा बनाने और फलदार वृक्षों से सुसज्जित करने उद्देश्य से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने वर्ष,2024-25 में 1,00,000 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य के अलावा 21,000 फलदार वृक्षों का रोपण करने का निर्णय लिया ।
गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में संजयनगर में शिल्प उद्यान पार्क में अपर सचिव, प्रभारी मुख्य अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता आलोक रंजन, अधिशासी अभियन्ता लवकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता वीरेन्द्र कुमार, विशेष कार्याधिकारी-द्वितीय, सहायक अभियन्ता संजय मेहरोत्रा और उद्यान प्रभारी, व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में वृक्षारोपण किया गया। निर्देशित किया इनमेः-
1- प्राधिकरण की योजनाओं की सेन्ट्रल वर्जों में अवांछनीय पौधे उगे हुए हैं। अवांछनीय पौधों की कटाई एवं साफ-सफाई के लिए प्रत्येक सप्ताह विशेष अभियान चलाया जाए।
2- योजना में हरित पट्टी, ग्रुप हाउसिंग सोसाईटी और पार्कों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए।
3- प्राधिकरण के अनुरक्षित किये जा रहें पार्कों में निर्मित शौचालयों की मरम्मत और साफ-सफाई नियमित रूप से कराई जाए।
4- प्राधिकरण के अनुरक्षित किये जा रहें पार्कों में आगन्तुको की सुविधा के लिए पीने के पानी के लिए वाटर कूलर एवं शुद्ध पेय जल की व्यवस्था की जाए।
5- प्राधिकरण द्वारा अनुरक्षित किये जा रहें पार्कों में जगह-जगह प्लास्टिक ड्रम वाले उच्चकोटि के डस्टबिनों की स्थापना की जाए, तथा उन पर जी.डी.ए. के लोगों सहित स्वच्छता से सम्बन्धित पेन्टिंग भी कराई जाए।
6- प्राधिकरण के अनुरक्षित किये जा रहें सभी पार्कों में जगह-जगह निर्देशिका बोर्ड लगाये जाए, जिससे पार्क में आने वाले भ्रमणकारियों को सूचनाएं मिल सकें।