Breaking News

किसके सिर सजेगा ताज, इंग्लैंड के ये 11 मैदान करेंगे विश्व विजेता का फैसला

किसके सिर सजेगा ताज, इंग्लैंड के ये 11 मैदान करेंगे विश्व विजेता का फैसला

46 दिन 48 मैच 11 स्टेडियम 10 टीमें और एक ताज, जी हां बात हो रही है इंग्लैंड की सरजमीं पर शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप की। क्रिकेट के ताज का आगाज कुछ ही घंटे में इंग्लैंड की सरजमीं पर होने जा रहा है। वर्ल्ड कप में इस बार कुल 48 मैच खेले जाएंगे। जिसकी मेजबानी वहां के 11 बेहतरीन मैदान करेंगे।

इंग्लैंड पांचवी बार विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। इंग्लैंड का लॉर्ड्स जैसा ऐतिहासिक वेन्यू अब पांचवे फाइनल की मेजबानी के लिए तैयार है। आइए जानते हैं इंग्लैंड के उन 11 मैदानों के बारे में जहां विश्व कप में खेल रही दस टीमें भिड़ेंगी…

लॉर्ड्स मैदान, लंदन
क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्ड्स का यह मैदान अब तक विश्व कप के 10 मैचों की मेजबानी कर चुका हैं। इस विश्व कप में भी लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल समेत पांच मुकाबले खेले जाएंगे। इस मैदान पर साल 1975, 1979, 1983 और 1999 के विश्व के फाइनल खेले गए हैं। कपिल देव ने साल 1983 में इसी मैदान पर वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप का फाइनल जीता था।

द ओवल मैदान, लंदन
द ओवल के मैदान पर भी विश्व कप के दस मैच खेले गए हैं। इस बार विश्व कप का उद्घाटन मैच 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा। उद्घाटन मैच सहित यहां कुल 5 मैच खेले जाएगें। इस बार ओवल के मैदान पर 9 जून को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान, मैनचेस्टर
इस बार यह मैदान विश्व कप के पहले सेमीफाइनल समेत छह मैचों की मेजबानी करेगा। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर अब तक विश्व कप के 11 मुकाबले खेले गए हैं। इस बार टीम इंडिया यहां दो मैच खेलेगी। इसमें से सबसे पहला रोमांचक मैच 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच 27 जून को वेस्टइंडीज से होगा। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर ही 16 जून 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का कम स्कोर वाला मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।

द रोज बाउल मैदान, साउथैंप्टन
इंग्लैंड के द रोज बाउल मैदान पर एक भी विश्व कप का मैच नहीं खेला गया है। हाल ही में बने इस नए मैदान पर विश्व कप के कुल पांच मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम यहां दो मैच खेलेगी। भारत अपने विश्व कप का शुरुआती मुकाबला इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा और अफगानिस्तान से भी इसी मैदान पर मुकाबला होगा।

काउंटी मैदान, ब्रिस्टल
काउंटी के मैदान पर अब तक कुल तीन विश्व कप के मैच खेले गए हैं। इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने पिता की मौत के बाद 1999 विश्व कप में केन्या के खिलाफ शानदार 140 रनों की पारी खेली थी। इस बार यहां विश्व कप के कुल चार मैच खेले जाएंगे।

ट्रेंटब्रिज मैदान, नॉटिंघम
इंग्लैंड में जब भी विश्व कप हुआ है, तो इस मैदान पर मैच जरूर हुआ है। इस मैदान पर विश्व कप के अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं। इस बार यहां पांच मैच खेले जाएंगे। भारत इस मैदान पर 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा। इस मैदान पर पहला वनडे मैच साल 1974 में खेला गया था।

काउंटी मैदान, टांटन
विश्व कप के अब तक कुल तीन मैच खेले जाने वाले टांटन के मैदान पर इस बार विश्व कप के तीन मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम के लिए यह मैदान बेहद ही यादगार रहा है। 1999 विश्व कप में भारत ने दूसरे विकेट के लिए राहुल द्रविड़(153) और सौरव गांगुली(183) की मद्द से रिकॉर्ड 318 रनों की साझेदारी के साथ श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 373 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। भारतीय टीम यह मैच 157 रनों से जीती थी।

रिवरसाइड मैदान, चेस्टर ली स्ट्रीट
रिवरसाइड के मैदान पर अभी तक विश्व कप के सिर्फ दो मैच खेले गए हैं। इस बार के विश्व कप में यहां कुल तीन मैच खेले जाएंगे। भारत का यहां कोई मैच नहीं है।

एजबेस्टन का मैदान, बर्मिघम
एजबेस्टन बर्मिघम के मैदान पर इस बार के विश्व के दूसरे सेमीफाइनल समेत पांच मैच खेले जाएंगे। एजबेस्टन के मैदान पर अब तक विश्व कप के 11 मैच खेले गए हैं। भारत यहां दो मुकाबले खेलेगा। भारत का यहां पहला मैच मेजबान इंग्लैंड के साथ 30 जून और दूसरा 20 जुलाई को बांग्लादेश से होगा।

सोफिया गार्डेंस मैदान, कार्डिफ
अब तक विश्व कप के सिर्फ एक मैच की मेजबानी करने वाले सोफिया गार्डेस कार्डिफ के इस मैदान पर इस बार विश्व कप के कुल चार मुकाबलें खेले जाएंगे। 2013 में इंग्लैंड में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से यहां खेले गए ज्यादातर मैचों का स्कोर 300 से ऊपर रहा है।
हेडिंग्ले मैदान, लीड्स

हेडिंग्ले का मैदान विश्व कप में सबसे ज्यादा 12 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। इस बार के विश्व कप में यहां कुल चार मुकाबलें खेले जाएंगे। इस मैदान पर भारत अपना एकमात्र मुकाबला छह जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *