आखिरकार इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विपक्षी दलों को जिसका इंतजार था वो खत्म हो गया। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार शाम को अपने 184 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं के नाम के नाम शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार की तरह इस बार भी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने इस बार चुनाव किसी भी वरिष्ठ नेता को चुनाव मैदान में नहीं उतारा है। इसीलिए इस बार गुजरात के गांधी नगर से लाल कृष्ण आडवाणी की जगह अमित शाह चुनाव मैदान में उतरेंगे। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रेस वार्ता कर इस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
पी नड्डा ने इस PC में बिहार के उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए राज्य के उम्मीदवारों के नामों का एलान करेगी। बीजेपी द्वारा जारी कि गई इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 28, महाराष्ट्र से 16, असम से 8, अरुणाचल प्रदेश से 2, छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर से 5-5, दादर एवं नगर हवेली से एक, कर्नाटक से 21, राजस्थान से 16, तमिलनाडू से पांच, सिक्कीम से एक, केरल से 13, लक्षद्वीप से एक, मणिपुर से 2, मिज़ोरम से 1, ओडिशा से 10, तेलंगाना से 10 उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ है।
Tags:184 उम्मीदवारों की पहली लिस्टAMIT SHAHBJPfirst list of 184 candidatesLok Sabha elections 2019Narendra Modirahul gandhirajnath singhSmriti IraniVaranasiअमित शाहनरेंद्र मोदीबीजेपीराजनाथ सिंहराहुल गांधीलोकसभा चुनाव 2019वाराणसीस्मृति ईरानी