न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद मे आपका स्वागत है। अगर आपको 9 हज़ार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के मास्टर माइंड भगोड़े विजय माल्या का इंतज़ार है तो आपके लिए एक बुरी ख़बर है। भारत की जांच एजेंसियों और सिस्टम को मुंह चिढ़ाने वाले विजय माल्या की गिरफ्तारी या उसको भारत लाने की बात तो दूर हमारी जांच ऐजेंसियां और सिस्टम उसके केस की फाइल तक की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही हैं। दरअसल सुप्रीमकोर्ट में उससे जुड़े एक केस की सुनवाई के समय पता चला कि उससे जुड़ी फाइल ही गायब हो गई है। जिसके बाद सुप्रीमकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई टालते हुए 20 अगस्त तक तारीख को बढ़ा दिया है। लेकिन सवाल कई हैं। सवाल भी वही हैं जो आपके भी मन में हैं देश के भी। बस आज के न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद में इसी तरह के कुछ सवालों पर बात करते हैं।#vijaymallya #vijaymallyanews #vijay_mallya #vijay_mallya_news#azadkhalid #newswithazadkhalid
