कोरोनावायरस का संक्रमण यूपी में लगातार फैलता जा रहा है। इस बीच शुक्रवार सुबह 19 मामले बढ़े हैं, जिसके बाद429 लोगों की जांच पॉजिटिव हो गई हैं। यूपी में 232 कोरोना मरीज तब्लीगी जमात से हो गए हैं। केजीएमयू लखनऊ ने शुक्रवार सुबह पांच आगरा के केस की रिपोर्ट दी हैं। इसके पहले मेरठ मेडिकल कॉलेज ने बीती रात 14 पॉसिटिव कोरोना मरीज की रिपोर्ट दी हैं,जिसमें 6 मेरठ के, हापुड़ के तीन और पांच अमरोहा जिले के मामले शामिल हैं।
आगरा में सबसे अधिक 89 मामले सामने आए
आगरा 89, लखनऊ 29, गाजियाबाद 25, नोएडा 63, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 9, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 9, शामली 17, जौनपुर 4, बागपत 5, मेरठ 43, बरेली 6, बुलंदशहर 8, बस्ती 8, हापुड़ 6, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 4, अमरोहा में 5, फिरोजाबाद 11, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 20, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 2, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 2, बदायूं 1, रामपुर में 5 मुजफ्फरनगर 4, अमरोहा 2, मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
8 आगरा 3 गाजियाबाद और 12 नोएडा,5 लखनऊ एक कानपुर, 1 शामली, 1 पीलीभीत समेत 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 26369 लोगों की जांच की गई हैं। यूपी के बस्ती, वाराणसी और मेरठ,आगरा जिले में अब तक 1-1 मौत हुई हैं। उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में कोरोना के मरीज हो गए हैं।
कोरोना न्यूरो साइंसेज हॉस्पिटल में लगेंगे 40 वेंटिलेटर
कानपुर में कोरोना रोगियों के इलाज के लिए हैलट में 100 बेड का कोरोना न्यूरो साइंसेज हॉस्पिटल भी तैयार हो गया है। न्यूरो के रोगियों को शिफ्ट करने के बाद कोरोना के रोगियों के लिए यहां 20 वेंटिलेटर गुरुवार को लगा दिए गए। अभी 20 वेंटिलेटर और लगेंगे। इस हॉस्पिटल में बुंदेलखंड के जिलों के अलावा फतेहपुर और उन्नाव के रोगियों को भी भर्ती किया जाएगा।
लॉकडाउन के उल्लंघन पर अब तक 12236 एफआईआर दर्ज
यूपी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 12236 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 31,216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, फर्जी खबर फैलाने पर अब तक 78 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
मौलाना साद के फार्म हाउस पर पहुंची खुफिया विभाग की टीम
शामली जनपद में मौलाना साद के कस्बा कांधला में स्थित फार्म हाउस पर बृहस्पतिवार को पुलिस और खुफिया विभाग की टीम पहुंची। टीम ने फार्म हाउस में पहुंचकर वहां काम करने वाले लोगों से जानकारी ली और देखा कि वहां कोई जमाती तो नहीं है। इस दौरान किसी अन्य व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया गया। करीब एक घंटे तक पुलिस और खुफिया टीम फार्म हाउस में रही। इसके बाद पुलिस और खुफिया टीम लौट गई।