उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य के 15 जिलों में चिन्हित 104 हॉटस्पॉट को सील कर पुलिस का कड़ा पहरा किया गया है। इस बीच चिन्हित जगहों पर प्रशासन की तरफ से दूध और सब्जियों की आपूर्ति करायी जा रही है। हॉटस्पॉट सील होने के बाद गुरुवार देर शाम तक नोएडा में कोई नया मामला सामने नहीं आया लेकिन मेरठ में देर शाम तक छह नए मरीज संक्रमित पाए गए। वहीं पीएम मोदी ने गुरुवार देर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिलाअध्यक्ष से बातचीत कर वहां के हालात की जानकारी ली।
राज्य में कोरोनावायरस का ग्राफ गुरुवार को 400 पार हो गया है। बीते 24 घंटे के भीतर यहां 72नए केस सामने आए। अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 415 हो गई है। इनमें 231 तब्लीगी जमाती हैं। गुरुवार को किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है। पुलिस जरुरतमंदों तक सामानों की होम डिलीवरी कर रही है।
नोएडा; गुरुवार को एक भी नया संक्रमित मामला सामने नहीं आया
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के खतरे के कारण 15 जिलों के हॉटस्पॉट सील किए हैं। पहले दिन गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के 22 हॉटस्पॉट पर प्रशासन की ओर से सब्जियों और फलों की होम डिलिवरी शुरू कर दी गई। हालांकि, गुरुवार सुबह दूध के लिए लोगों को काफी समस्याएं भी उठानी पड़ीं। अच्छी बात यह रही कि नोएडा में कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया। अब तक जिले में कोरोना के कुल 64 मामले आ चुके हैं।
प्रयागराज; पुलिस ने एक प्रोफेसर पर दिल्ली में आयोजित हुए तब्लीगीजमात के मरकज में शामिल होने के बावजूद यह जानकारी छिपाने पर एफआईआर दर्ज की है। प्रोफेसर व उनकी पत्नी को क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। इसके साथ ही 15 अन्य लोगों को भी आइसोलेटकिया गया है। इनमें एक व्यक्ति तब्लीगीजमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जबकि अन्य जमात के लिए प्रयागराज आए थे और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी थी। इन लोगों को फूलपुर इलाके से बुधवार की रात हिरासत में लिया गया।
बागपत; लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 151 वाहनों का हुआ चालान
सरकार की लाख सख्ती के बावजूद लोग अपने मन से लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। नियमों का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन ने गुरुवार देर शाम को बागपत में सख्त रुख अपनाया और जिले के बडौत थाना क्षेत्र में ऐसा करने वाले व्यक्तियों के 151 वाहनों का चालान किया गया।
मेरठ: 6 नए संक्रमित सामने आए,मरीजों क संख्या बढ़कर 43 तक पहुंची
मेरठ में आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिनमें से तीन कोरोना पॉजिटिव मवाना के दो परीक्षितगढ़ और एक हुमांयू नगर का है। अब मेरठ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 43 हो गई है। आज 87 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मेरठ में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। वहींकोरोना संक्रमण के बढ़ते असर वाले क्षेत्रों को शासन के निर्देश पर सील किया गया है। गुरूवार देर रात तक ऐसे 17 केस उन लोगों पर दर्ज किएगए जो सील किएगए इलाकों में नियमों का उल्लघंन कर बिना वजह घर से बाहर निकले थे।
वाराणसी; पीएम मोदी ने भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ फोन पर बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर शाम को भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर हालचाल पूछाकोरोना को लेकर काशी की जनता का भी हालचाल लिया।उन्होंने इस दौरान कोरोना के वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी को लेकर काशी के जनता के बारे में विधिवत जानकारी ली। जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने मास्क के संबंध में कहा तो माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि मास्क केवल डॉक्टरों तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक है बाकी गांवो में तो आप लोग अपने सर पर गमछा बांधते हैं या तौलिया रखते हैं उसी से मुंह ढकने की आदत डालने के बारे में सलाह दिया।
लखनऊ; सीएम ने सभी डीएम से कहा- हर दिन कराएं 25 लोगों की जांच
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी आने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस वायरस को रोकने की कसरत और तेज कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर जिले से प्रतिदिन 25 लोगों के नमूने लेकर जांच जरूर कराई जाए। इसके अलावा जहां भी कोरोना संक्रमित मरीज पाया जाए, उस क्षेत्र में सर्किल तय कर वहां रहने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। योगी ने कहा कि अनुशासन ही कोरोना का इलाज है, इसलिए लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराएं।