लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस 37 जिलों में अपना पांव पसरा चुका है। राज्य में अब तक कोरोनावायरस से 332 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 176 तब्लीगी जमात के लोग शामिल हैं। संख्या। पिछले 24 घंटों में 24 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 12 जमाती शामिल हैं।इस बीच नोएडा के सेक्टर 8 स्थित झुग्गी में करीब 200 लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका पैदा हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए करीब 200 लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनकी जांच के लिए मौके पर स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीम पहुंची। एंबुलेंस के माध्यम से उनलोगों को क्वारैंटाइन सेंटर के लिए ले जाया गया है। वहीं फिरोजाबाद के अस्पताल में थूककर गंदगी फैलाने वाले और अस्पताल में ही नमाज अदा करने वाले 27 जमातियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कोरोनावायरस से संक्रमित यूपी के जिले
उत्तरप्रदेश में अब तक आगरा में 62, लखनऊ में 24, गाजियाबाद में 23, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 58, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 8, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 7, शामली में 17, जौनपुर में 3, बागपत में 2, मेरठ में 33, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 5, बस्ती में 8, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 7, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 13 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 1, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 1, बिजनौर में 1, सीतापुर में 8, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूँ में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है।
नोएडा में 200 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया
नोएडा के सेक्टर 8 और सेक्टर 5 में रहने वाले तकरीबन 200 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। ये लोग सेक्टर 8 और सेक्टर 5 में रहने वाले 30 परिवारों के लोग हैं। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से किसी में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। सभी लोगों को संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद एहतियात के तौर पर क्वारंटीन किया गया है। गौतमबुद्धनगर के डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि सेक्टर 5 के हरोला और सेक्टर 8 के रहने वाले इन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं। ये लोग तबलीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में आए थे। इन सभी को क्वारंटीन में रखा गया है। इन लोगों की कोरोना जांच भी की जाएगी। जिले के डीएम ने भी क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए यही बातें कही हैं।
गंगा के बाद अब मथुरा में यमुना में प्रदूषण का स्तर घटा
लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं। कुछ दिन पहले वाराणसी में विशेषज्ञों ने दावा किया था कि भीड़ बाहर न निकलने की वजह से गंगा के जल में 40 से 50 फीसदी प्रदूषण कम हुआ है। ठीक ऐसा ही कुछ मथुरा में देखने को मिल रहा है। यहां भी यमुना के जल में पहले से स्वच्छता आयी है। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से सारे उद्योग और फैक्टिरयां बंद हैं जिसकी वजह से ऐसा हुआ है।
फिरोजाबाद में 27 लोगों के खिलाफ केस दर्जकिया गया
फिरोजाबाद में अस्पताल में थूकने और एकसाथ बैठक नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने ऐसे 27 तब्लीगी जमातियों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिन्हें चार अप्रैल को फिरोजाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके उपर अस्पताल के स्टॉफ की बात न मानने बिना वजह इधर उधर थूकने और मना करने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए एक साथ बैठक नमाज पढ़ने का आरोप है।
कैबिनेट की बैठक आज, सरकार ला सकती है वेतन कटौती का प्रस्ताव
लखनऊ; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी। शाम पांच बजे से होने वाली इस बैठक में मंत्री वीडियोकान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। सूत्रों ने बताया इस बैठक में केंद्र सरकार की तरह विधायक निधि और विधायकों के वेतन में कटौती से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की संभावना है। विधायकों के वेतन में 30 से 50 प्रतिशत के बीच कटौती व विधायक निधि सांसदों के सांसद निधि की तरह दो वर्ष के लिए स्थगित की जा सकती है। वर्तमान में विधायक अपनी स्वेच्छा से वेतन व निधि से सहयोग का एलान कर रहे हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह और सूचना) अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों को ₹50 लाख का इंश्योरेंस दिए जाने के आदेश दिए हैं। इसके लिए लिखित आदेश भी बहुत जल्द जारी किए जा रहे हैं। इससे पहले पंजाब सरकार भी पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों को 50 लाख का अतिरिक्त हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान कर चुकी है।