Breaking News

यू.पी.एस.सी., नीट और जे.ई.ई. परीक्षार्थियों के लिए उ.प्र सरकार की पहल

opposition news गाजियाबाद(12जून,2024) यू.पी.एस.सी., नीट और जे.ई.ई. परीक्षार्थियों के लिए उ.प्र. सरकार कोचिंग का प्रबन्ध कर रही है। जिसके लिए अनुभवी विषय विशेषज्ञों की आवश्यक्ता है।

कार्यालय ज़िला समाज कल्याण अधिकारी, ग़ाज़ियाबाद अमर जीत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शासनादेश अनुसार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का विस्तार करते हुये प्राप्त शासनादेश अनुसार योजना संचालन के लिए दिशा निर्देश और गाइड लाईन जारी किये है। जिसके क्रम में जनपद में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओं के लिए यू.पी.एस.सी., नीट और जे.ई.ई. की कक्षायें वर्ष 2024-25 में 1 जुलाई 2024 से संचालित की जानी है। कोर्स के अनुसार अध्यापन कार्य के लिए अतिथि प्रवक्ता / व्यख्याताओं एवं विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता है। जिसमें कोर्स यू.पी.एस.सी./ यू.पी.पी.सी.एस. के लिए विषयों में इतिहास- प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, आधुनिक इतिहास, आर्ट एवं कल्चर, भूगोल, भारतीय राज व्यवस्था, अर्थशास्त्र, अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध, आंतरिक सुरक्षा, नैतिक शास्त्र, पर्यावरण एवं आपदा प्रबन्धन, विज्ञान, उत्तर प्रदेश विशेष तथ्य, समसामायिकी, सीसैट, भौतिक विज्ञान और कोर्स नीट/जे.ई.ई. के लिए विषयों में भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान हैं।

योजनान्तर्गत यू.पी.एस.सी., जे.ई.ई. और नीट की कोचिंग के लिए योग्य अनुभवी व प्रोफ़ेशनल व्याख्याताओं की सेवाये चयन समिति की अनुशंसा से परीक्षण व्याख्यान / ट्रायल लेक्चर के उपरान्त जिला समिति द्वारा सूचीबद्ध किया जायेगा। एक अतिथि प्रवक्ता को प्रतिमाह अधिकतम 30 व्याख्यान तक देने होंगे।

इन प्रतियोगी परीक्षाओं में अध्यापन कार्य के लिए इच्छुक विषय विशेषज्ञ अपना आवेदन पत्र/सी.वी., अनुभव प्रमाण पत्र एवं सुसंगत शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ दि. 20/06/2024 तक कमरा न. 110-111, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, गाज़ियाबाद विकास भवन, गाज़ियाबाद में कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 तक सम्पर्क कर सकते है, साथ ही विषयक जानकारी के लिए योजना के कोर्स को-आर्डिनेटर अविनाश, मोबाइल नम्बर-9910283110 से सम्पर्क कर सकते है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *