-योजनाओं में शत प्रतिशत प्रगति करें सुनिश्चितः नरेन्द्र कश्यप
पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन मंत्री ने की मंडलीय समीक्षा
गाजियाबाद (24 अगस्त 2022)- जनहित की योजनाओं को लेकर नरेंद्र कश्यप बेहद गंभीर नज़र आ रहे हैं। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप ने सोमवार को मेरठ लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सरकारी योजनाओं में शत प्रतिशत प्रगति करें।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग जनता के सरोकारों से जुड़े हुए विभाग हैं। अतः सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाया जाना सुनिश्चित करें। नरेन्द्र कश्यप ने पूर्व दशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति,शुल्क प्रति पूर्ति योजना, ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान, शादी विवाह प्रोत्साहन योजना , यूडी आईडी कार्ड, दुकान निर्माण योजना, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना तथा माननीय मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी मोटराइज्ड ट्राई साईकिल योजना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी योजनाओं में शत् प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाये।
श्री कश्यप ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिये सरकार द्वारा चलाया गया महत्वकांक्षी प्रोजेंक्ट है जिसमें प्रदेश के सभी दिव्यांगजनों का स्वालम्बन पोर्टल के माध्यम से यूनिक आईडी कार्ड जनरेट किया जाना है। जिससे भविष्य में दिव्यांगजनो के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों को दिलाये जाने में आसानी हो सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप पात्र लाभार्थियों को माननीय मुख्य मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के अन्तर्गत निशुल्क मोटराईज्ड ट्राई साईकल ससमय उपलब्ध करा दी जाये ।
समीक्षा बैठक में उपनिदेशक पिछडा वर्ग कल्याण मेरठ मण्डल शरद श्रीवास्तव, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण डा. प्रीतीलता, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द्र राय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर कुमार त्यागी उपस्थित रहे। #upschemes #upsarkarischemes #upscheme #oppositionnews #narendrakashyap