क्या उत्तर प्रदेश की सियासत पीड़िता को इंसाफ दिलाने के नाम पर टिकी है। क्या उत्तर प्रदेश में विपक्ष अपने वजूद की तलाश के लिए हाथरस पीड़िता के परिवार के दर्द को भुना रहा है। क्या उत्तर प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज मौजूद है। क्या उत्तर प्रदेश के सीएम की सूझबूझ ने विपक्ष के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। दरअसल ऐसे ही कई सवाल लोगों के मन में हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरह से मामले की एसआईटी जांच के बाद अब मामला सीबीआई को सौंप दिया है। उससे लगता है कि जल्द ही दोषियों को उनके किये की सजा मिलेगी। लेकिन शायद अब समय आ गया है कि सभी सियासी दल अपनी राजनीति के बजाय जनता के हितों को लेकर गंभीरता दिखाना शुरु करें। #yogiorderscbiprobe # yogi_orders_cbi_probe # cbiprobe #cbi_probe #up_politics_on_victim #jayantchaudhary #azadkalid #newswithazadkhalid
