up में औद्योगिक विकास के लिए गाजियाबाद, हापुड़ बागपत में 20 हजार करोड़ का निवेश
-विकसित होंगे प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क,वेयर हाउस व लॉजिस्टिक पार्क
-यूपीसीडा एक हजार एकड़ से ज्यादा भूमि मुहय्या कराएगी : राकेश झा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की कोशिश है कि सूबे से अपराधियों का पलायन और उधोग की तरक़्क़ी हो। इसी दिशा में सरकार लगातार कानून व्यवस्था को सुधारने और उधोगों को बढ़ावा देने के लिए नीतियां तैयार कर रही है।इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए गाजियाबाद, हापुड़ व बागपत जिलों में औद्योगिक विकास के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीसीडा) ने तैयारी कर ली है। प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित इन जिलों में 20 हजार करोड़ के निवेश कराने के लिए यूपीसीडा युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। इसमें प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क,वेयर हाउस व लॉजिस्टिक पार्क विकसित किये जायेंगे। जिसके लिए यूपीसीडा ने एक हजार से ज्यादा भूमि की तलाश पूरी कर ली है। कई बड़ी कम्पनियों ने इसके लिए यूपीसीडा से आवेदन भी किया है।
यूपी सीधा के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार झा बताते हैं कि सरकार की इस नीति से ये जिले औद्योगिकदृष्टि से काफी खुशहाल हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद,हापुड़ ,बागपत व ट्रॉनिका सिटी में 20हजार करोड रुपए के निवेश का टारगेट नई औद्योगिक नीति 2023 के तहत दिया है । जिसमें प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जाएंगे खास तौर पर वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक पर जोर दिया जाएगा । इसमें सबसे खास बात यह है कि सरकार एक अपनी वेबसाइट बना रही है जिस पर जमीन देने का इच्छुक किसान भी वह वेबसाइट पोर्टल पर सीधे अपलोड कर सकता है । इसके बाद इच्छुक कंपनी सीधे संबंधित किसान से या जमीन के मालिक से संपर्क करके करार कर सकता है । इतना ही नहीं धारा 143 यानी कृषि के भू उपयोग की जमीन को अकृष्क करने का भी नियम आसान कर दिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक केआरएस नामक पुणे की कंपनी ने यूपीसीडा में 10000 करोड रुपए के निवेश की बात की है। इससे गाजियाबाद या आसपास 1000 एकड़ जमीन की दरकार है। इसके अलावा दिल्ली के डेस्कनेक इकाई ने भी यूपीसीडा में संपर्क किया है। प्रीति इंडस्ट्रीज ने लॉजिस्टिक पार्क लगाने के लिए 250 करोड़ रुपए का निवेश करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि और भी अनेक कंपनियां संपर्क कर रही हैं । जहां तक लैंड बैंक का सवाल है तो गाजियाबाद के एक हजार एकड़ का लैंड का लैंड बैंक बनाया जा रहा है । इसमें अभी तक 240 एकड़ भूमि पर का अधिग्रहण कर आलियाबाद में तथा 280 एकड़ पचारा में और मीरपुर हिंदी में 550 एकड़ भूमि का अधिग्रहण में कब्जा लगभग अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि हापुड़ में 180 एकड़ भूमि की भी बहुत जल्द मिलने की संभावना है । हाई कोर्ट में मामला।विचाराधीन है लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्दी आ जाएगी। उन्होंने बताया कि बड़े प्लॉटों को विभाजित करने की प्रक्रिया बहुत सरल कर दी गई है। जिसके तहत ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लॉट का सबडिवीजन करा दिया गया है। अलावा अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। राकेश झा की माने तो इससे औद्योगिक विकास में सफलता मिलेगी। #oppositionnews #opposition_news #opposition #upsidanews #upsida #upsida_news #upnews #up_news #cmyogi #ghaziabadnews