- Ghaziabad news केंद्र और उत्तर प्रदेश की सियासत का रास्ता गाजियाबाद और नोएडा से होकर ही गुजरता है अगर बात करें दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली सियासत की तो गाजियाबाद और नोएडा के बगैर शायद ये चर्चा अधूरी है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गाजियाबाद के मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह और गाजियाबाद से चार बार के सांसद रह चुके बीजेपी नेता रमेश चंद तोमर ने मुलाकात की है। हालांकि फिलहाल यह तो नहीं कहा जा सकता कि इस मुलाकात के दौरान इन तीनों दिग्गज नेताओं ने उत्तर प्रदेश और गाजियाबाद की सियासत पर बेहद खास चर्चा की है, लेकिन इतना तो तय है की आने वाली 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियों में इस मुलाकात को बेहद खास नजर से देखा जाएगा।
- और यह मुलाकात इसलिए भी अहम हो गई है कि गाजियाबाद से दो बार के लगातार सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और चार बार सांसद रह चुके डॉक्टर रमेश चंद तोमर की एक साथ सुबे के मुखिया से मुलाकात यह बता रही है कि आने वाले 2024 चुनाव की तैयारियों को लेकर जनरल वीके सिंह अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। खासतौर से तब जबकि गाजियाबाद में कथित तौर पर बीजेपी के अंदर ही कुछ लोगों के धड़ेबाजी की अफवाहें पिछले दिनों गर्म रही और यहां तक की गाजियाबाद से लोकसभा की टिकट की दावेदारी के लिए राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के नाम को उछाला गया। हालांकि आधिकारिक तौर पर अनिल अग्रवाल फिलहाल कुछ भी कहने से बचते रहे हैं लेकिन उनके नाम को लेकर जिस तरह गाजियाबाद के कुछ स्थानीय नेता मार्केटिंग करते नजर आ रहे थे ऐसे में वीके सिंह जिनकी बतौर एक सैनिक बैकग्राउंड रणनीतिकारों में किसी से छिपी नहीं है उनसे किसी भी बड़ी राजनीतिक घेराबंदी की उम्मीद किए जाना अप्रत्याशित नहीं है।
- फिलहाल कहा तो यही जा रहा है इस मुलाकात के दौरान सिर्फ विकास की और जनहित के मुद्दों पर ही चर्चा की गई है लेकिन आने वाले वक्त में बीजेपी के इन दो दिग्गजों की मुलाकात सुबे के मुखिया से होना किसी बड़ी राजनीतिक बिसात के संकेत दे रही है। #yogiadityanath #upcm #upnews #ghaziabadnews #vksingh #rameshchandtomar
Tags:azad khalidghaziabad newsOpposition newsRamesh Chand tomarup cmup cm yogi adityanathup newsvk singh up politicsyogi adityanath