Breaking News

Up government schemes for employment in ghaziabad ग़ाज़ियाबाद रामलीला मैदान में रोज़गार मेला: डीएम इंद्र विक्रम सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार बेरोज़गारी को लेकर गंभीर

ग़ाज़ियाबाद रामलीला मैदान में रोज़गार मेला
ग़ाज़ियाबाद रामलीला मैदान में रोज़गार मेला

ग़ाज़ियाबाद (03/09/2024) : उत्तर प्रदेश सरकार बेरोज़गारी को लेकर बेहद गंभीर है इसी दिशा में ग़ाज़ियाबाद में एक रोज़गार मेला लगाया जा रहा है। ग़ाज़ियाबाद के ज़िलाधिकारी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बहुत गंभीर हैं। इसी क्रम में महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला के मद्देनज़र क्रियान्वयन बैठक आहुत हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं असंवेदनशीलता नहीं होनी चाहिए। टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी युवाओं/अभ्यार्थियों को क्रमवार बैठाया जाए सभी कॉलेजों के द्वारा प्रत्येक 20 बच्चों पर एक पंक्ति प्रभारी व सभी पंक्ति प्रभारियों पर एक मुख्य प्रभारी नियुक्त किया जाएं इसके साथ ही प्रत्येक 600 बच्चों पर एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल नामित किया जाए।

Up government schemes for employment in ghaziabad
Up government schemes for employment in ghaziabad


उन्होने सभी संस्थानों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के माध्यम से कम्पनियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित करें साथ ही अपने-अपने कॉलेज अधिक से अधिक बच्चों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करें। जिससे कि रोजगार मेला के माध्यम से उन्हें रोजगार या स्वरोजगार ऋण प्राप्त हो सके। रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन के लिए एक क्यूआर कोड जनरेट किया गया है जिसके माध्यम से अभ्यर्थी सीधे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
वृहद रोजगार मेला में सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपनी—अपनी जिम्मेदारी एवं मिले दायित्वों को ​पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, कर्त्तव्य निष्ठा, जिम्मेदारी से पालन करेंगे, सभी आपसी समन्वय बनाते हुए वृहद रोजगार मेला को सकुशल सम्मन्न करायेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम एलए श्री विवेक ​मिश्रा, डीबीडब्लूओ श्री पीयूष राय, जीएमडीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान, डीआईओ श्री योगेन्द्र प्रताप​सिंह सहित आमंत्रित सभी कॉलेजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
और तय किया गया कि जनपद गाजियाबाद के रामलीला मैदान घंटा घर में प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला लगाया जाएगा।
गाजियाबाद में वृहद रोजगार मेला के मद्देनजर नोडल अधिकारी श्री विवेक कुमार मिश्र एडीएम एल/ ए ने जानकारी दी कि प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला के संबंध में अधिकतर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं‌‌ । मेला स्थल पर रोजगार के संबंध में 140 स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिसमें 20 स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन कार्य, 3 हेल्प डेस्क, 1 मेडिकल कैंप, 1 डाटा कंबाइनिंग कंट्रोल रूम हेतु एवं 115 पर कंपनियों के स्टाल लगेंगे। वर्तमान समय तक 100 कंपनियों से अधिक कंपनियों द्वारा मेले में प्रतिभाग करने एवं युवाओं को रोजगार देने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कंपनियों द्वारा 15167 रिक्त पदों की सूची भी उपलब्ध करा दी गई है जिस पर कंपनियों द्वारा लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज, एमबीए कॉलेज, पॉलिटेक्निकल, आईटीआई, कौशल विकास मिशन, जिला सेवा योजन आदि संस्थाओं को रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं के पंजीकरण के लिए कहा गया है, जिसके तहत वर्तमान समय में 8000 से अधिक रजिस्ट्रेशन क्यूआर कोड के माध्यम से किये जा चुके हैं। मेले के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि वृहद रोजगार मेला के दौरान स्वरोजगार हेतु ऋण भी वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पात्र युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए जाएंगे। यह वृहद रोजगार मेला जनपद गाजियाबाद के रामलीला मैदान घंटाघर में आयोजित किया जाएगा

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *