Breaking News

up government announce relief in one time settlement scheme ots: शासन ने ओटीएस में आवेदन की तिथि बढ़ाई 110 माननीयों समेत जीडीए के आठ हजार बकायेदारों को राहत

up government announce relief in one time settlement scheme ots: शासन ने ओटीएस  में आवेदन की तिथि बढ़ाई 110 माननीयों समेत जीडीए के आठ हजार बकायेदारों को राहत
ghaziabad development authority

गाजियाबाद (12 जून 2020)- छूट के साथ बकाया जमा करने का इंतजार कर रहे महानगर के छोटे-बड़े 8294 बकायेदारों को बड़ी राहत मिली है। बकायेदारों के लिए शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को उत्तर प्रदेश शासन ने 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। अब महानगर के छोटे-बड़े बकायेदार बगैर तनाव के ओटीएस स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक आवास बंधु की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ब्याज की छूट लेने के लिए करीब 110 विधायक भी कतार में है। कोरोना के चलते बाहरी लोगों के प्राधिकरण परिसर में आने पर लगी रोक के कारण ऑफलाइन आवेदकों के लिए कार्यालय के बाहर बने स्वागत कक्ष में काउंटर बनाया गया है।
ओटीएस योजना में बकाया राशि पर लगी ब्याज को छूट के साथ जमा करने की सुविधा दी गई है। कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ओटीएस योजना पूरी तरह से थम गई थी। प्राधिकरण परिसर में बाहरी लोगों के आने पर लगी रोक के चलते ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से बंद थी। दूसरी ओर ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या भी न के बराबर थी। लोगों के लाभ और जीडीए सहित प्रदेश के विभिन्न प्राधिकरण की माली हालत में सुधार के उद्देश्य से शुरू की गई ओटीएस योजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में 8294 छोटे-बड़े बकाएदारों पर 465 करोड़ बकाया है। शासन की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ लेने के लिए ऐसे सभी बकाएदारों को जीडीए ने नोटिस जारी किए हैं। जीडीए ने सभी बकाएदारों को बड़ी छूट का लाभ लेने के लिए आवेदन करने को कहा है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *