-गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव: भाजपा, सपा व एआईएमआई एम प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चेBy-election in ghaziabad
गाजियाबाद। गाजियाबाद विधानसभा 56 उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंह राज एआईएमआई एम के रवि गौतम समेत शुक्रवार को अंतिम दिन कई प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किया हालांकि इस दौरान कल 30 नामांकन खरीदे गए थे लेकिन को 19 नामांकन दाखिल हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने पहले नवयुग मार्केट स्थित चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं में व्यापारियों के साथ बैठक की इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान उनके साथ महापौर श्वेता दयाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंह राज ने भी अपना पत्र दाखिल किया इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनीष त्यागी महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी कांग्रेस नेता नसीम खान प्रमुख रूप से उपस्थित थे वही एआइएमआइएम के प्रत्याशी रवि गौतम ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उनके साथ जिला अध्यक्ष मनमोहन गामा भी उपस्थित थे।
इसके अलावा आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों कुलभूषण त्यागी निर्दलीय,पवन सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी, विनय कुमार शर्मा निर्दलीय, मिथुन जायसवाल निर्दलीय, श्रीमती पूनम हिन्दुस्थान निर्माण दल, गयादीन अहिरवाल राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी, सोम प्रताप गहलोत अखिल भारतीय आर्य सभा, वीरेन्द्र कुमार पब्लिक पॉलीटीकल पार्टी एवं सत्यम शर्मा ने निर्दलीय ने नामांकन किया गया। इस दौरान कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।
आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more