Breaking News

up election बलरामपुर बीजेपी में बग़ावत-मंत्री के बिगड़े बोल

बलरामपुर बीजेपी में बग़ावत-मंत्री के बिगड़े बोल
बलरामपुर बीजेपी में बग़ावत-मंत्री के बिगड़े बोल

opposition news


बलरामपुर (16 जनवरी 2022)- लगता है यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के लिए विरोधियों के साथ साथ अपने भी मुसीबत बनते जा रहे हैं। टिकट कटने से नाराज़ लोग लगातार पार्टी को घेरने में जुटे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है बलरामपुर से जहां पर भाजपा के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री खुद को टिकट न दिये जाने से ख़फा नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री चन्द्रराम चौधरी अपने ही भारतीय जनता पार्टी और क्षेत्र के वर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित भाषा का खुलेआम प्रयोग करने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं । चुनावी माहौल में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम चन्द्र चौधरी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है । ये वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है । हांलाकि इस वायरल वीडियो की सच्चाई को लेकर हमारा कोई दावा नहीं है। न ही इसके रिकार्ड करने वालों या इसको वायरल करने वालों की सच्चाई पर हम कोई टिप्पणी करना चाहते हैं। उधर बीजेपी के स्थानीय नेताओं और ख़ुद बीजेपी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि वीडियो का पता चला है लेकिन इसकी जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है। शुरुआत में वीडियों को एडिटिड बताया गया है।
आपको बता दें कि चन्द्रराम चौधरी 292 विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी के विशुनपुर कोड़र गांव के निवासी है और थारू समाज से आते है। जो आईआरएस रिटायर्ड अधिकारी है । जिन्हें भाजपा ने पिछले करीब तीन बर्ष पहले से उत्तर प्रदेश जनजाति विकास एंव संस्कृति कला संस्थान का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दे रखा है जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई है । लेकिन यह राज्यमंत्री  विधानसभा चुनाव लड़ने के फिराक में है । इनका साफ कहना है कि अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया तो गैसड़ी विधानसभा से भाजपा का कोई फरिश्ता भी चुनाव नहीं जीत पायेगा । उन्होंने क्षेत्र के  विधायक शैलेश कुमार सिंह के बारे में ऐसी अभद्र टिप्पणी किया जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे । विधायक शैलू के खिलाफ इस दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने क्या कुछ कहा आप भी सुनिए । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया से जानकारी मिली है मामले की जांच कराई जा रही है । आगे की कार्यवाही से जल्द अवगत कराया जाएगा ।
अब देखना यह है कि भाजपा हाईकमान इस दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के खिलाफ क्या कुछ कार्यवाही करता है या विधानसभा चुनाव को देखते हुए सब कुछ चुपचाप सहने और सुनने पर मजबूर हो जाता है ।

#balrampurnews #upelection #upelection2022 #viralvideo #oppositionnews
(बलरामपुर से सलीम सिद्दीक़ी की रिपोर्ट)

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *