
लखनऊ (25 नवंबर 2019)- आज़मगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से इलाक़ में दहशत है। यहां के मुबारकपुर इलाक़े में तीन लोगों के क़त्ल ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं।
आज़मगढ़ के मुबारकपुर थाना इलाक़े में तीन लोगों का शव एक घर में मिलने की ख़बर से लोगों में हड़कंप है।
आज़मगढ़ के मुबारकपुर इलाक़े में सोमवारे की सुबह अच्छी ख़बर लेकर न हीं आई। यहां पर एक भरापूरा परिवार जो कि रविवार तक अपने आप मे ख़ुशियों के साथ जी रहा था। लेकिन अगली सुबह उसी घर से तीन लाशें निकलने से मानों सब कुछ ख़त्म हो गया। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि घर में सो रहे पति पत्नी और उनके मासूम बेटे को किसी धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया है। जबकि इस हमले में दो दुसरे बच्चे घायल भी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक़ इब्राहीमपुर गांव के इरफान और उनकी पत्नी सादिया अपने 3 बच्चों के साथ घर में सो रही थी। आसपास के लोगों और पुलिस के मुताबिक़ रात के किसी हिस्से में सोते हुए इस परिवार पर अज्ञात बदमाशों धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें पति पत्नी और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हैं। पुलिस ने हत्या के इस मामले की गंभीरता से जांच शुरु कर दी है।

