Breaking News

transmissible diseases आपकी सेहत आपके हाथ- जिलाधिकारी

dm ghaziabad rakesh kumar singh in action
transmissible diseases

ग़ाज़ियााद (1 जुलाई 2022)- अपनी सेहत के प्रति जागरुकता के बगैर स्वस्थ रहना बेहद मुश्किल है, यानि किसी की भी सेहत उसके ही हाथ में है। यह मानना है गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह का। इतना ही नहीं अपनी इस थ्योरी को और संचारी रोगों यानि एक दूसरे से फैलने वाली बीमारियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए जिले में जागरुकता अभियान चला रहे हैं, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह।
इसी कड़ी में गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद से रैली को हरी झंडी दिखाई। संचारी रोग और दस्तक अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने अभियान से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अभियान के बारे में जानकारी लेकर उनकी दक्षता परखी। साथ ही सफलता के लिए पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वहन करने पर जोर दिया। दिनांक 01 जुलाई, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं अभियान के मध्य दिनांक 16 जुलाई, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक दस्तक अभियान, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के अभियान का आयोजन किया जाना है। जनपद में 01 जुलाई, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलेगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग की भूमिका नोडल विभाग के रूप में रहेगी।
गाजियाबाद अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभियान की सफलता को लेकर नगर पंचायत, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग भी सहयोग करेगा। मौसम परिवर्तन के चलते दिमागी बुखार, जुकाम, खांसी आदि के नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी साथ ही मरीजों का चिह्नांकन कर समय पर समुचित उपचार देकर बीमारी से निजात दिलाने के प्रयास होगा। दस्तक अभियान में आशा, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, टीबी व कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण कर सूची तैयार की जाएगी। संचारी रोगों से बचाव के लिए 01 जुलाई से 15 जुलाई तक सफाई अभियान चलेगा जिसके तहत नगर पंचायतों, ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई, फागिंग, कम गहराई वाले हैंड पम्पों का चिह्नीकरण व मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद से अभियान की शुरुआत करते हुए वाहन रैली का फ्लैग ऑफ करते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के अंतर्गत वाहन रैली जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद से प्रारंभ होकर अंबेडकर रोड होते हुए जिला एम0एम0जी0 चिकित्सालय पर समाप्त हुई। अभियान के अंतर्गत रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक जन सामान्य को जागरुक कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से आमजन को सुरक्षित रखना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए बेहद आवश्यक है कि अपने आसपास गंदगी जमा न होने दें। सफाई का विशेष ध्यान रखें और बारिश के पानी को इकट्ठा न होने दें। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वह लक्षण दिखने पर तत्काल इलाज कराएं। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। इस मौके पर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य मेरठ मंडल डॉ0 अंजू जोधा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 जी0के0 मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश सिंह, डीएसओ डॉ0 आर0के0 गुप्ता, सीएमएस संजय नगर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

dm ghaziabad rakesh kumar singh in action
dm ghaziabad rakesh kumar singh

#sarkariyojanaup #sarkariyojna #सरकारी_योजना #governmentschemes #ghaziabadnews #oppositionnews #dmghaziabadinaction #dmghaziabad #rakeshkumarsinghdm

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *