opposition news
transfers in up
लखनऊ (6 जनवरी 2022)- पांच राज्यों में जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश चुनाव बेहद ख़ास माना जा रहा है। सूबे में होने वाली हर हलचल को चुनावों और सियासत से जोड़ा जाने लगा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में दर्जनभर अफसरों का इधर उधर किया जाना भले ही एक रुटीन वर्क हो लेकिन लोगों को लग रहा है कि कहीं ये भी तो चुनावी तैयारियों की फील्डिंग तो नहीं। दरअसल प्रदेश में चुनावों के बिगुल बजने से पहले ही कई आईएएस अफसरों का तबादला किया जाना एक बड़ी ख़बर के तौर पर देखा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारी में मशगूल प्रशासन के लगभग दर्जनभर अफसरों के ट्रांसफर किये गये हैं। इसके अलावा सूबे के पांच जनपदों के ज़िलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है। तबादला सूची में अमेठी, आजमगढ़, बलिया, शाहजहांपुर, मऊ, के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही अयोध्या के कमिश्नर का भी ट्रांसफर किया गया है। अयोध्या के कमिश्नर के तौर पर नवदीप रिनवा का नाम सामने आया जिनको अयोध्या का कमिश्नर बनाया गया है। जबकि अयोध्या के कमिश्नर एमपी अग्रवाल को हटा दिया गया है। आपको बता दें कि इनका नाम अयोध्या में जमीन बिक्री से जुड़े मामले में आया था। साथ ही चार पीपीएस अफसरों के तबादले की भी ख़बर है। जिनमें सोनभद्र में के एडिशनल एसपी राजीव कुमार सिंह को आगरा का नया एडिशनल एसपी क्राइम बनाया गया है। जबकि मायाराम वर्मा को आगरा से एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट और इटावा के एडिशनल एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह को एसपी सिटी बिजनौर बनाया गया है। उधर मुरादाबाद में तैनात रहे एडिशनल एसपी सत्यपाल सिंह इटावा के एसपी देहात बनाए गए हैं। कहा ये भी जा रहा है कि डीजीपी मुख्यालय से तबादलों की एक लिस्ट और सामने आ सकती है।
#uptransfer #oppositionnews #transfers_in_up #opposition_news #transfersinup #iastransfers #azadkhalid
