officers training
गाजियाबाद (15 मार्च 2025) राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण । इसी कड़ी में आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) के अधिकारियों का प्रशिक्षित करने कार्यक्रम बुधवार को गाजियाबाद में पूरा हो गया। इसके तहत उन्हें देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की चुनौतियों, डिजिटल वित्त जोखिमों और प्रौद्योगिकी व राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की विस्तार से शिक्षा दी गई । साथ ही इन चुनौतियों का समाधान कैसे किया जाए, इसके बारे में भी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा,सीडीटीआई, गाजियाबादनिदेशक सचिन गुप्ता,पाठ्यक्रम निदेशक अंकुर आले मौजूद थे।