
गाजियाबाद(20नवम्बर 2919)- गंदगी के ख़िलाफ नगर निगम की मुहिम दिखाई देने लगी है। गाजियाबाद नगर निगम ने स्वच्छ शौचालय दिवस के उपलक्ष में बुधवार को पांचों जोनों में 26 शौचालयों को दुल्हन की तरह सजाया और साफ-सफाई की साफ-सफाई के बाद उन्हें उनका सौंदर्य करण भी कराया ।
नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत इस समय महानगर में विभिन्न शौचालयों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है ।उन्होंने कहा यदि शौचालय साफ-सुथरे रहेंगे तो बीमारियों के फैलने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा। इसके अलावा आज प्रतिबंधित मुक्त सामग्री मुक्त अभियान भी चलाया गया इस मौके पर आज एक लाख 14 हजार रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि इस समय अब तक 82 लाख बतौर जुर्माना वसूला जा चुका है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है ।