meet topper student न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। कुछ बच्चे बेहद ब्रिलिएंट होते और वो सबको दिखता भी है। लेकिन कुछ बच्चे होते तो बेहद समझदार हैं लेकिन वो अपनी रीयल स्किल को लोगों तक पहुंचाने में या तो हिचकते हैं या फिर घबराते हैं। कभी कभी जब उनको लोग नहीं समझ पाते तो वो पटरी से उतर जाते हैं और उनके कार्यों के परिणाम उनकी समझ के अनुकूल सामने नहीं आ पाते हैं। लेकिन अगर उनको परिवार, उनके टीचर्स और उनके सहयोगियों का सहयोग मिलता है और उनको थोड़ा भी मोटिवेशन मिलता है तो फिर वो अपनी मंजिल को आसानी पा लेते हैं। ज़रूरत है उनको समझने की। आज हम आपको एक ऐसी ही छात्रा से मिलवा रहे हैं जिनके बारे में शुरु में यही सोचा जाता था कि वो पढ़ाई में कमजोर हैं, लेकिन जब उस बच्चे के परिवार और उसके टीचर्स ने न सिर्फ उसको समझा और उसको उबरने के लिए मोटिवेट किया तो उसकी असली प्रतिभा सामने आई। और एक कमजोर मानी जाने वाली इस बच्ची ने जब ठान लिया कि हमको भी कुछ करना है, तो नतीजा समने आया। आइए मिलते हैं ज़ोहा फातमा से जिन्होने सीबीएसीई की 12वीं कक्षा में खास मुकाम हासिल किया है। #today‘stopper #today‘s_topper #how_can_be_a_topper #azadkhalid #newswithazadkhalid #zohafatma #cbseresult #cbseresult2020