Breaking News

azadi ka amrit mahotsav in navin hospital नवीन हास्पिटल का मिशन हर घर तिरंगा

OPPOSITION NEWS

tiranga yatra
tiranga yatra in navin hospital

-नवीन हॉस्पिटल पर फहराया 60 फिट लम्बा तिरंगा
-हर घर तिरंगा की ही तर्ज पर हर घर सेहत का दिया नारा
गाजियाबाद(13 अगस्त 2022)- नवीन हास्पिटल के हर घर तिरंगा मिशन शुरु किया गया। देश भर में शनिवार की सुबह से शुरू हुए “हर घर तिरंगा” अभियान के साथ कदमताल करते हुए वैशाली स्थित नवीन हॉस्पिटल ने कार्यक्रम का आगाज किया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर धनंजय तेवतिया और ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डा. अनिल तोमर ने आसपास की सोसायटियों में रहने वाले बुजुर्गों और हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन के साथ पारंपरिक तरीके से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी ने मिलकर हॉस्पिटल की इमारत के सहारे जनपद का सबसे बड़ा, 65 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा तिरंगा फहराया और फिर तिरंगे के साथ सेल्फी ली।
नवीन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर धनंजय तेवतिया ने आसपास की सोसायटियों से आने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डा. अनिल तोमर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर दिए गए स्लोगन “हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” से प्रेरित होकर अस्पताल प्रबंधन ने “हर – घर सेहत, घर -घर सेहत” का नारा दिया।
इस मौके पर आसपास की सोसायटियों से आने वालों में मुख्य रूप से राजेश्वर लाल, अरविंद गुप्ता, रतनलाल भारद्वाज, प्रिया चड्ढा, रीटा मिश्रा और अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे। #azadikaamritmahotsav #tirangayatra #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *