सीतापुर. देश ही नहींदुनियाभर में कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा है। हजारों लोगों की जान ले चुके इस संक्रमण का नाम को सुनते ही लोग दहशत में आ जाते हैं। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक गांव ऐसा है, जिसका नाम कोरोना है। गांव वालों का कहना है- जैसे ही हम किसी को बताते हैं कि हम कोरोना गांव से आए हैं, लोग हमसे भेदभाव करते हैं और दूरी बना लेते हैं।कोरोना गांव में एक भी व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित नहीं है।
लॉकडाउन का 5वां दिन है, अब तक 73 मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का आज 5वां दिन है। राज्य में रहने वाले ज्यादातरलोगलॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को हालात उस वक्त बिगड़ गए, जब दिल्ली समेत दूसरे राज्य से आएमजदूर और कामगार यहां पहुंचे। लखनऊ के चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे पर हजारों की भीड़ पहुंच गई। यहां न यात्रियों की कोई मेडिकल जांच हुई, न ही उनका कोई रिकॉर्ड बनाया गया। जिला प्रशासन ने 200 से अधिक बसों का इंतजाम उनके गृह नगर जाने के लिए रवाना किया। इस बीच, उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 14 नए मरीज सामने आए। अब तक प्रदेश में 73 संक्रमित पाए गए।