name of tree newsनई दिल्ली (25 नवंबर 2024) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम पहल में सहयोग देने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को धन्यवाद दिया। उन्होंने मन की बात की रविवार की कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय के प्रति अपनी सराहना दोहराई।
प्रधानमंत्री ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली के ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा “आपका सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने प्रोग्राम मन की बात में इस बारे में बात की थी। उसी कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय की भी सराहना की।