Breaking News

कुशलता से चुनाव कराने पर सभी को धन्यवाद व बधाई :- जिला निर्वाचन अधिकारी

opposition news गाजियाबाद(5 जून,2024) गाजियाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह कुशल नेतृत्व में लोकसभा ​सामान्य निर्वाचन—2024 के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों के क्रम में यानि 26 अप्रैल को 4 प्रेक्षकों की निगरानी व अपनी निर्वाचन टीम के सहयोग से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र मतदान करवाया ।

मतदान के दौरान धीमा मतदान सहित अन्य सामान्य शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनका मौके पर ही जिला निर्वाचन अधिकारी व उनकी टीम को निस्तारण करवा दिया था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 4 जून 2024 को मतगणना दिवस से पूर्व व मतदान दिवस के पश्चात से ही स्ट्रांग रूम, कन्ट्रोल रूम, एंजेन्ट रूम का भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन आयोग, लखनऊ की गाईडलाइन के अनुसार सहित स्वयं भी लगातार निरीक्षण किया था। तदोपरांत मतगणना दिवस की तैयारियों के लिए व्यवस्थाओं का प्रतिदिन मतगणना स्थल पर जाकर स्वयं औ​चक व स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा था और लगातार निर्देशित किया जा रहा था कि मतगणना दिवस में किसी भी कार्मिक, प्रत्याशी/एजेंट, मीडिया बन्धुओं सहित सभी सुरक्षाकर्मियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, साथ ही मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारर्दिशतापूर्ण होना चाहिए। जिसका परिणाम यह रहा कि मतगणना दिवस पर किसी भी कार्मिकों, प्रत्याशियों/एजेंटों, मीडिया बंधुओं सहित सुरक्षाकर्मियों को किसी भी मूलभूत सुविधा की कमी नहीं हुई और जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व व अध्यक्षता, माननीय प्रेक्षक गणों  एस.के.जैन, विधानसभा 55-साहिबाबाद तथा 56-गाजियाबाद (12-गाजियाबाद लोक निर्वाचन क्षेत्र सभा), विरेन्द्र सिंह सेहरावत, विधानसभा 57- मोदीनगर (लोकसभा 11 बागपत लोक) व  सुजिथ कारून, विधानसभा क्षेत्र-53-लोनी एवं 54-मुरादनगर (12- गाजियाबाद लोक सभा) की निगरानी, मुख्य विकास अधिकारी/कार्मिक प्रभारी अभिनव गोपाल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम एल/एल शैलेन्द्र भाटिया, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट अजय अम्बेष्ठ, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी ​निखिल चक्रवर्ती, एसडीएम संतोष कुमार राय, एसडीएम चन्द्रेश सहित समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की ​विधानसभावार निगरानी सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी/कार्मिकों की अहम भूमिका में मतगणना सकुशल सम्पन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने निर्वाचन कार्यों में लगे सभी निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल व उनकी टीम ट्रेनिंग स्टाफ़, निर्वाचन कार्मिकों, प्रत्याशियों/एजेंटों, मीडिया बंधुओं, पुलिस विभाग, वाहन व्यवस्था में लगे आरटीओ सहित उनका स्टाफ़, न​गर निगम, कलक्ट्रेट कर्मी, सिविल डिफेंस व राजनीतिक दलों सहित प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण सकुशलता से सम्पन्न कराने के लिए सभी गाजियाबाद वासियों का आभार प्रकट किया और सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह संवैधानिक दायित्व भली—भाँति आपके सहयोग से ही पूर्ण हो पाया।

उपस्थित लोगों ने जिला निर्वाचन अधिकारी की समस्त मतगणना टीम, डीआईओ एनआईसी तायल, जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा बाल्यिान, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस प्रशासन व नगर निगम सहित सभी विभागों के कार्यों की सराहना की ।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *