Breaking News

अनंतनाग के बिजबेहड़ा में आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की, एक शहीद; एक बच्चे की भी जान गई



कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा में शुक्रवार को सीआरपीएफ की पार्टीपर आतंकियों ने फायरिंग की। इसमें एक जवान शहीद हो गया है और एक बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना दोपहर 12:10 बजे बिजबेहड़ा में पदशाही बाग के पास हुई। आतंकियों के हमले में घायल जवान और बच्चे को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि कितने आतंकियों ने हमला किया था। बच्चे की उम्र पांचसे छहसाल बताई जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निंंदा की

पुलवामा में तीन आतंकियों को मार गिराया

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए हैं। अवंतीपोरा के त्राल इलाके में स्थित चेवा उल्लार में गुरुवार शाम से एनकाउंटर चल रहा है। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर सिक्योरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन छेड़ा था। इससे पहले गुरुवार सुबह बारामूला जिले के सोपोर इलाके में 2 आतंकी ढेर कर दिए थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


आतंकियों ने बिजबेहड़ा में पदशाही बाग के पास सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला किया। इसमें यह बच्चा भी चपेट में आ गया। इसकी उम्र पांच से छह साल बताई जा रही है।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *