मेरठ (02 दिसंबर 2019)- गरीबों में, ख़ासतौर से मुस्लिम बच्चों के बीच शिक्षा के प्रचार व प्रसार और बच्चों को शिक्षित करने के लिए आसिम अली सब्ज़वारी मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी(तालीमी फंड) गभीरता से क़दम उठा रही है। सोसाइटी बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए कोशिश कर रही है।
मेरठ से सय्यद अनस सब्ज़वारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सर्दी का मौसम शुरु होते ही स्कूली बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े,जूते और मौज़े बांटे हैं। मेरठ के ख़ैरनगर स्थित मुस्लिम बच्चों के घर में आयोजित एक छोटे से समारोह में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक भी किया। सय्यद अनस ने बताया कि वहां मौजूद बच्चों को समझाया गया कि उनके भविष्य और बेहतर समाज निर्माण के लिए शिक्षा बेहद ज़रूरी है।
दरअसल मेरठ के जाने माने वकील, सामाजित कार्यकर्ता और मुस्लिम बुद्धिजीवी सयय्द आसिम अली सब्ज़वारी (मरहूम) के विजन पर आधारित और उनकी याद में गठित यह सोसाइटी गरीबों और मुस्लिम बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।