Breaking News

Swachh bharat abhiyan स्वच्छ भारत अभियान पर गाजियाबाद नगर निगम की पहल

  • मुख्य सचिव ने किया नगर निगम के स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड तथा माय जीएनएन पोर्टल का उद्घाटन
-स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड को अपनायेगा पूरा प्रदेश: मनोज सिंह
-नगर निगम की सर्जनात्मक पहल से गदगद दिखे मुख्य सचिव, नगर आयुक्त पीठ थपथपाई

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य मलिक लगातार शहरवासियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करते रहते हैं।इसी कोशिश में उन्होंने गाजियाबाद के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक बना दिया।

Swachh bharat abhiyan by ghaziabad nagar nigam

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने हिंदी भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में स्वच्छता को हर घर पहुंचने के लिए स्कूलों में स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड का शुभारंभ किया।।इसे इसके साथ ही उन्होंने गाजियाबाद नगर निगम के प्रोजेक्ट माई जीएनएन MY GNN पोर्टल का भी उद्घाटन किया।

 

खासबात यह थी कि मुख्य सचिव ने गाजियाबाद नगर निगम के पायलट प्रोजेक्ट स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड को पूरे उत्तर प्रदेश में  अपनाने के लिए मंच से ऐलान किया। उन्होंने कहा कि  गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विद्यार्थियों को सिखाए गए स्वच्छता के पाठ की प्रशंसा भी की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तथा प्लास्टिक बहिष्कार के बारे में विद्यार्थियों में संपूर्ण जानकारी के लिए विशेष रूप से स्वच्छता का पाठ पढ़ना सराहनीय है। उन्होंने सर्जनात्मक पायलट प्रोजेक्ट को तैयार कर उसे अमल में लाने के  लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक की प्रशंसा की।
इस मौके पर मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोध ने कहा कि  शहर हित में पोर्टल लाभकारी सिद्ध होगा शहर वासियों के साथ-साथ निगम अधिकारियों को भी कार्य करने में सरलता मिलेगी ।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने  बताया कि गाजियाबाद नगर निगम शहर हित में लगातार नई-नई योजनाओं को धरातल पर ला रहा है। जिसमें न केवल गाजियाबाद नगर निगम शहर में सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ बना रहा है बल्कि हर घर को व्यवहार में स्वच्छता लाने के लिए भी प्रयास कर रहा है। जिसके लिए स्वच्छ मोहल्ला स्क्वायड का शुभारंभ कराया गया है जिसके माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सरकारी 50 स्कूलों में तथा प्राइवेट 50 स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन भी हुआ है । साथ ही स्कूल मैनेजमेंट अध्यापकों को भी चिंतन ग्रुप द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें चिंतन रिसर्च एंड एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप की डायरेक्टर भारतीय चतुर्वेदी का भी विशेष सहयोग रहा है, बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी टीम का भी विशेष सहयोग निगम को मिला हैl
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि गाजियाबाद नगर निगम कुशल नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रहा है । कार्यशैली को और बेहतर करने के लिए My GNN पोर्टल की आज शुरुआत की गई है।इससे कार्य शैली में सुधार के साथ-साथ शहर हित में किया जा रहे कार्यों को भी रफ्तार मिलेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीना,जीडीए उपाध्यक्ष  अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल व संस्थापक चिंतन ग्रुप  संस्थापक भारती चतुर्वेदी  भी मंचासीन रहे रहेl
इस अवसर पर  मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ किया गया, वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर उक्त विकल द्वारा पी एम 2.5 पी एम 2.10  जो कि प्रदूषण के घटक है को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ल,अपर सचिव पीके सिंह ल,अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र  कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी संपत्ति पल्लवी सिंह, ललित जायसवाल चीफ वार्डन सिविल, सुभाष गर्ग जीपी अग्रवाल उपस्थित रहे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *