प्राइम टाइम न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में नये नये मोड़ सामने आ रहे हैं। अब रीया के वकील ने सुशांत सिंह राजपूत की एक व्हाट्सअप चैट को सार्वजनिक किया है। इस चैट में सुशांत और रीया के बीच जो कुछ भी कहा गया है उसमें सुशांत की बहन पर सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि मामले की जांच जारी है और जांच ऐजेंसियों की नज़र पूरे मामले पर तो इसलिए इस पूरे मामले में फिलहाल हम कोई टिप्पणी न करते हुए इतना ही कहना चाहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से पर्दा उठना चाहिए लेकिन देश मे हजारों किसानों की आत्महत्या, मज़दूरों की हालत जैसे कई मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए।#sushantsinghrajput #azadkhalid #primetimeniwswithazadkhalid #primetimenews #sushant_singh_rajput
