
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। बॉलीवुड के महान कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की ख़बर से पूरा देश मानो हिल गया है। दो दिन से भारतीय मीडिया पर इस अफसोसनाक ख़बर पर हर दिशा से खबरें चलाकर देश की जनता को एक महान कलाकार के जीवन उनके डिप्रेशन उनकी आत्महत्या उनकी कामयाबी उनके परिवार के बारे में बेहद बारीकी से बताया और समझाया जा रहा है। किस रंग के फंदे से एक महान कलाकार ने आत्महत्या की। जिस फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत रहते थे उसका किराया कितना था उन्होने अपने नौकर से सैलरी देने के बारे मे क्या कहा। उनकी शादी कब होने वाली थी। देश का कोई नेता ही ऐसा बचा होगा जिसने देश के इस महान कलाकार आत्महत्या पर अफसोस जाहिर न किया हो। हमें पूरे देश की तरह इस महान कलाकार की आत्महत्या का अफसोस है साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों और उनके पिता माता और बहन की दर्द मे हम पूरी तरह से शरीक हैं। भारतीय मीडिया के हम बेहद आभारी हैं उसने एक ऐसे महान कलाकार जिसको हम या हम जैसे कई दूसरे लोग कल से पहले शायद जानते तक नहीं थे के बारे में विस्तार से बेहद बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराई। लगातार डीबेडट में कई कई लोगों को बैठाकर रील लाइफ के एक हीरो की आत्महत्या पर जमकर बहस कराई, कुरेद कुरेद कर तीखे सवाल पूछे। कई पैनलिस्ट को बिुल्कुल लाजवाब कर दिया कई कलाकार तो रो पड़े। बड़ा ही भावुक माहौल देखने को मिला। एक नेता जी, जो कथिततौर पर समाजवाद की बात करते हैं, हांलाकि परिवारवाद के वो ब्रांड एंबेसेडर भी बताए जाते हैं, ने तो बाकायदा सुशांत के साथ खिचवाई हुई एक फोटो डालकर अपने चाहने वालों को रोने पर मजबूर ही कर दिया। कई ऐसे नेता भी महान कलाकार की आत्महत्या पर अफसोस जताते हुए देखे गये जो पिछले कई महीनों से अज्ञातवास में पाए जा रहे थे। रील लाइफ को हीरो अक्सर विलेन को मारकर अपने दर्शकों को मैसेज देते हैं कि जीना मुश्किल जरूर है लेकिन जीना हर हाल में है। इन्ही तमाम सवालों पर बात करते हैं news with azad khalid न्यूज विद आजाद खालिद में।#sushant_singh_rajput_death #shushantsighrajput #sushantsinghrajputdeath #azadkhalid #newswithazadkhalid