न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अब नये राज़ सामने आ रहे हैं। सीबीआई को मामला सौंपे जाने और ईडी द्वारा पूछताछ के बाद कई राज़ सामने आए हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद रीया चक्रवर्ती ते फोन की डिटेल क्या हैं। क्या रीया ने बांद्रा डीसीपी से कई बार फोन पर बात की है। अगर रीया ने सुशांत की आत्महत्या के बाद डीसीपी से कई बार फोन पर बात की है तो आखिर उसका राज क्या है। शुरुआती जांच के बाद ये बात सामने आ रही है कि रीया ने डीसीपी बांद्रा से चार बार फोन पर बात की है। हांलाकि मुंबई पुलिस की तरफ से कथिततौर सफाई दी गई है कि ये बातचीत ऑफिशियल थी जो कि पूछताछ के सिलसिले में थी। इसके अलावा रीया ने 20 जनवरी 2020 के बाद तीन दिनों के भीतर ही सुशांत सिंह राजपूत को 25 बार से ज्यादा बार कॉल क्यों किया। इसके अलावा सबसे गंभीर सवाल यह कि सुशांत की कंपनी जिसमें रीया और उसके भाई भी शामिल थे उसके खाते से करोड़ों रुपये क्यों निकाले गये। बहरहाल कई सवाल हैं इन्ही पर चर्चा करते हैं आज न्यूज विद आजाद खालिद में।
रीया की चौंकाने वाली कॉल डिटेल-सुशांत सिंह राजपूत को कर रहीं थी लगातार कॉल#sushantsinghrajput #sushant_singh_rajput #azadkhalid #newswithazadkhalid
