oppositionnews गाजियाबाद(10 मई 2024) जीडीए उपाध्यक्ष ने मटियाला में सरप्राइज़ विजिट किया। वहां उन्होंने अवैध निर्माण के मामले में एक सुपरवाइजर को सस्पैंड करने के साथ ही जोन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया । मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर शासन को कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स अवैध निर्माण को लेकर लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसी के चलते बुधवार को उन्होंने प्रवर्तन जोन तीन की टीम के साथ मटियाला गांव इलाके का सरप्राइज़ विजिट किया। इस दौरान उन्होंने बड़े स्तर पर अनाधिकृत कॉलोनियों का विकास होते हुए अवैध निर्माण कार्य पाया गया। उपरोक्त कॉलोनियो में कुछ में पूर्व में ध्वस्तीकरण किया जाना पाया गया, लेकिन इसके बाद भी निर्माणकर्ताओं ने दोबारा से निर्माण कार्य शुरू कर दिया