राम मंदिर विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। इस मामले में दायर याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट में टल रही मध्यस्थता प्रक्रिया को रोका जाए। क्योंकि इसका कोई भी परिणाम निकलता हुआ सामने नहीं आ रहा है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी को 15 अगस्त तक का समय दिया है।
आज सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर जल्द सुनवाई की जाएगी। इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ इस मामले में आज सुबह सुनवाई शुरू करेगी।
असल में हिन्दू पक्षकार गोपाल सिंह विशारद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है कि मध्यस्थता में कोई ठोस प्रगति नहीं हो रही है। लिहाजा इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की जानी चाहिए। क्योंकि पिछली सुनवाई में मध्यस्थता कमेटी ने मध्यस्थता के लिए और ज्यादा समय की मांग की थी और फिर इसके बाद कमेटी का समय 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।