Breaking News

student special इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने चलाया जागरुकता अभियान

Ghaziabad newsगाजियाबाद( 7 नवंबर2024)  गुरुवार को आम नागरिकों में कर आदायगी और आर्थिक आत्मनिर्भरता को लेकर जागरूक कराने के उद्देश्य से  इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल प्रताप विहार के कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों ने रंगमंच क्लब नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। जिसे दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। नाटकों का मंचन सिद्धार्थ विहार व गोविंदपुरम के इलाके में किया गया।

छात्रों ने  अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना तथा राष्ट्र निर्माण एवं विकास के लिए  समय पर कर आदायगी का महत्व बहुत ही प्रभावी ढंग से समझाया। । साथ ही  आम जनता को एक जिम्मेदार नागरिक बनने व सरकार की ओर से दी गई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया ।

रंगमंच क्लब इंचार्ज ललिता बघेल के दिशा निर्देशमें तैयार किये गए इस नाटक को काफी सराहा गया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *