Breaking News

Sports in india बाक्सिंग में भविष्य संवारने का मौक़ा

mahamaya stadium
mahamaya stadium

ग़ाज़ियाबाद (2 जुलाई 2022)- मेरी निजी राय है कि वर्तमान  हालात में हर बच्ची को बॉक्सिंग तो आनी ही चाहिए।लेकिन  खेल-कूद ख़ासतौर से मुक्केबाज़ी यानि बॉक्सिंग में रूचि रखने वाली बच्चियों के लिए एक ख़ुशख़बरी है। गाजियाबाद में जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता की जोरदार तैयारियां होने जा रही हैं, जिसके लिए जनपदीय एवं मण्डलीय ट्रायल्स तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की तिथि, स्थान व समयस तय कर दिया गया है। इस बारे में अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ उपक्रीड़ाधिकारी गाजियाबाद पूनम विश्नोई का कहना है कि खेल निदेशालय उ.प्र. लखनऊ एवं क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ के निर्देशों के अनुपालन में खेल विभाग एवं उ.प्र. बॉक्सिंग संघ के समन्वय से आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए जनपदीय एवं मण्डलीय ट्रायल्स तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की तिथि स्थान/समय का विवरण जिसमें प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के जिला स्तरीय ट्रायल की तिथि एवं स्थान: दिनांक 04 जुलाई, 2022 अपराहन 03:00 बजे महामाया स्टेडियम गाजियाबाद, मण्डल स्तरीय ट्रायल की तिथि एवं स्थान: दिनांक 05 जुलाई, 2022 प्रातः 10:00 बजे कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ एवं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन की तिथि/स्थान: दिनांक 07 जुलाई से 10 जुलाई, 2022 तक चौधरी चरण सिंह स्टेडियम मुजफ्फरनगर निर्धारित किया गया है। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक बालिका खिलाडी उक्त तिथि व स्थान पर समय से पहुंचकर ट्रायल्स में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि टीम के खिलाड़ियों को अपना जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, अपना व माता-पिता का आधार कार्ड एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी उम्र परिक्षण प्रमाण पत्र की छायाप्रति मूल रूप में लाना अनिवार्य होगा तथा प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं का जन्म 01 जनवरी, 2006 के बाद एवं 31 दिसम्बर, 2007 के पूर्व होना अनिवार्य है। #Sportsinindia #sports #boxinginindia #ghaziabadnews  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *