गाजियाबाद (20 नवंबर 2019)- आरकेआई इंस्टिट्यूट में खेलकूद दिवस की धूम रही। गाजियाबाद के सेक्टर-23 स्थित रामकृष्ण इंस्टिट्यूट स्कूल परिसर में बुद्धवार को स्कूल का वार्षिक खेल दिवस पर अनेक परंपरागत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इसमें स्कूल के कावेरी, कृष्णा, नालंदा, नर्मदा शत तलज हाउस के बच्चों ने भाग लिया।
इस अवसर पर लंबी कूद, शॉटपुट बॉल, थ्रो बाल, रिले रेस, योगा व एनसीसी बैंड के साथ साथ अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुए । इस प्रतियोगिता में स्कूल का नर्मदा ग्रुप विजेता घोषित किया गया। स्कूल के निदेशक आलोक गर्ग ने इस सफल आयोजन के लिए स्कूली बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी। इसी क्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मालती गर्ग ने कहा कि खेल हमारे जीवन में शरीर को स्वस्थ रखता है इसलिए ऐसे आयोजन ज्यादा से ज्यादा किए जाने चाहिए । इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य ललिना रवीना रवीना प्राची गर्ग आदि ने भी भाग लिया।
Tags:celabrationGHAZIABADoppositionnewsramkrishn instituteRKIsector 23sports day opposition newswww.oppositionnews.com