Breaking News

रेलवे का तोहफा मिलीं स्पेशल ट्रेन

yogi in bihar
yogi adityanath in bihar
बिहार चुनाव में सीएम योगी के एंट्री
बिहार चुनाव के लिए सीएम योगी ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में पहले चरण में मतदान के लिए छह दिनों में 18 रैलियां करेंगे.बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार रैलियां कर रही है. बिहार चुनाव के लिए सीएम योगी ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं. आज 20 अक्टूबर से बिहार के कैमूर से सीएम योगी की पहली जनसभा रामगढ़ विधानसभा में सुबह 11 बजे से होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी दोपहर 12 बजे कैमूर जिले से अरवल के लिए रवाना होंगे. 1 बजे अरवल विधानसभा में जनसभा होगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री योगी की जनसभा रोहतास में होगी. रोहतास के काराकाट विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा होगी. इसके बाद सीएम योगी शाम 4 बजे पटना एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना होंगे. 21 अक्टूबर को भी सीएम योगी चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 21 अक्टूबर को यूपी सीएम की 3 जनसभाएं होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली बड़ी जनसभा सुबह 11 बजे जमुई विधनसभा में होगी. जमुई से इंटरनेशनल शूटर गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह बीजेपी उम्मीदवार हैं.जमुई से मुख्यमंत्री भोजपुर रवाना होंगे. जहां भोजपुर के तरारी विधानसभा में अगली जनसभा होगी. इसके बाद दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री की तरारी विधानसभा में जनसभा होगी. मुख्यमंत्री योगी की तीसरी जनसभा राजधानी पटना के पालीगंज विधानसभा में दोपहर 2.30 बजे होगी. इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे मुख्यमंत्री पटना से लखनऊ रवाना होंगे.
नेताओं की बदजुबानी जारी
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा एक महिला को आइटम कहने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब बीजेपी के एक नेता की गंदी जुबान एक महिला को लेकर चल गई है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्री ने कांग्रेस नेता की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की है। मीडिया रिपेोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले अनूपपुर से बीजेपी उम्मीदवार बिसाहू लाल साहू का एक वीडियो वायरल हुआ है
त्योहारों पर रेलवे का गिफ्ट-392 स्पेशल ट्रेन शुरु
त्योहारी सीज़न में बढ़ती भीड़ और जनता की सुविधा के लिए रेलवे ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे आज से 392 त्योहार स्पेशल ट्रेन्स चला रहा है। दरअसल रेलवे ने त्योहारों के दौरान भीड़ बढ़ने की आशंका की वजह से आज से 392 स्पेशल ट्रेन्स चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने एलान किया है कि दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और छठ को देखते हुए अक्तूबर और नवंबर के बीच रेलवे 392 त्योहार विशेष ट्रेनें चलायी जाएगी। ये ट्रेनें 20 अक्तूबर (आज) से 30 नवंबर के बीच दौड़ेंगी।
पंजाब में कृषि क़ानून का विरोध
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब विधानसभा में आज पेश होगा विधेयक -पंजाब सरकार ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लाया जाने वाला विधेयक एक दिन टाल दिया। इस पर सदन में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन मामूली कामकाज ही हुआ।
festival special trains
yogi adityanath in bihar
mp bjp leader insulted women
special trains#festival_special_train #specialtrains #special_trains #specialtrainstoday #yogiinbihar #yogi_in_bihar #yogi_adityanath_in_bihar #festivaltrain #oppositionnews #opposition_news #festival_special_trains_2020 #festivalspecialtrain

रेलवे का तोहफा मिलीं स्पेशल ट्रेन
special trains today: रेलवे का तोहफा मिलीं स्पेशल ट्रेन

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *