
लॉकडॉउन और मज़दूरों की घर वापसी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। सोनिया गांधी ने मौके का फायदा उठाते हुए इशारों इशारों में पीएम केयर्स फंड पर निशाना साधा है। मजदूरों की हालत को लेकर सोनिया गांधी ने एक मंझे हुए राजनेता की तरह सरकार को घेरा है। सबसे बड़ी बात यह रही कि मजदूरों से किराया वसूले जाने पर सरकार को घेरने के अलावा कांग्रेस ने उनका किराया देने का ऐलान करके एक बड़ा दांव खेला है।