जिले में बुधवार सुबह एक शराबी पिता ने अपने 15 वर्षीय बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। मामला चोपन थाना क्षेत्र के नौटोलिया गांव का है। पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का जायजा लेकर परिजनों से जानकारी जुटाई है। आरोपी पिता फरार है। उसकी तलाश में पुलिस लगी है।
पुलिस के अनुसार, कोटा ग्राम पंचायत के नौटोलिया टोला निवासी लल्लू केवट का मंगलवार रात पत्नी अनीता से शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई थी। दरअसल, अनीता को कोटेदार ने राशन दिया था। लल्लू शराब पीने के लिए अनीता से रुपए मांग रहा था। रूपए न होने की बात कहने पर उसने राशन बेचकर रुपए लाने की बात कही। जिसपर दोनों के बीच विवाद हुआ। लेकिन बेटे राकेश (15) ने पिता को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। लेकिन नाखुश होकर लल्लू केवट घर से बाहर चला गया।
बुधवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे राकेश व उसकी बहन निशा सोई हुई थी। तभी लल्लू एक कुल्हाड़ी लेकर राकेश के गर्दन पर वारकर उसे मरणासन्न कर दिया। कुल्हाड़ी की वार इतनी तेज थी कि राकेश की आधी गर्दन कट गई और खुन की छीटें बगल में सो रही छोटी बहन निशा पर जा पड़ी। जिससे बहन जग गई और पिता को मना करने करने लगी। तभी सबूत मिटाने की ध्येय से लल्लू ने अपनी बेटी निशा पर वार करना चाहा तो वह घर से भाग गई और गांव में जाकर शोर मचाने लगी।
लल्लू शोर को सुनकर मौके से कुल्हाड़ी लेकर भाग निकला। चोपन इंस्पेक्टर नवीन तिवारी ने बताया कि मृतक राकेश की मां अनीता की तहरीर पर पति लल्लू पुत्र रामविचार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।