
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। सीमा पर दुश्मन के दांत खट्टे और देश पर जान न्यौछावर करने वाले सैनिक की बहादुरी को सलाम उसकी वर्दी को सलाम। लेकिन क्या देश की अंदर ही वर्दी में सैनिक रोने को मजबूर हो सकता है। क्या प्रशासन से इसके लिए जवाब नहीं तलब होना चाहिए कि देश की सुरक्षा के लिए परिवार को छोड़कर सीमा पर जान हथेली पर लिए रात दिन खड़े रहने वाले फौजी के परिवार की देश के भीतर सुरक्षा कौन करेगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। अमेठी में एक सैनिक अपने परिवार के साथ धरने पर बैठा है। उसकी आंखों मे आंसू हैं। उसको शिकायत है कि उसके परिवार को छोटे बच्चे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। वह अब कहां जाए। इन्गी सवालों पर करते हैं बात न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में। #soldier_on_china_border #indian_soldiers #indiansoldiers #azadkhalid #newswithazadkhalid