विश्व कप में दो भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद मौका नहीं मिलने पर अंबती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से की संन्यास लेने की घोषणा की है।
दरअसल, रायडू को वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था। शिखर धवन के विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत को उनकी जगह चुना था।
ऑलराउंडर विजय शंकर को पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बाहर निकालने के बाद मयंक अग्रवाल को चुना गया। विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए अग्रवाल के चुने जाने के बाद रायडू को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया था।
33 साल के मध्य क्रम बल्लेबाज अंबती रायडू ने 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। रायडू ने अपना वनडे डेब्यू जुलाई 2013 में किया था। विश्व कप के लिए चौथे स्थान पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए रायडू प्रथम श्रेणी क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। आपको बता दें कि उन्होंने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।