भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर और 2007, 2011 विश्व कप में हीरो रहे युवराज सिंह ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मुंबई के साउथ होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूवी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह ICC से मान्यता प्राप्त विदेशी टी-20 लीग में फ्रीलांस कैरियर बनाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि 2011 के विश्व कप में कैंसर की तकलीफ होने के बावजूद युवराज सिंह ने भारत को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। बेहतर प्रदर्शन से उनहोने 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया था।
37 वर्षीय युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ जबकि आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था।
युवराज सिंह 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे, लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया।