Breaking News

single use plastic ban सिगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर जिला प्रशासन गंभीर- ऋतु सुहास

adm ghaziabad
adm ghaziabad

गाजियाबाद (24 जून 2022)- प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल और उसके घातक परिणामों और इस पर काबू पाने को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर हो गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को काबू करने के लिए गाजियाबाद प्रशासन एक विशेष अभियान चलाएगा। इस बारे में गाजियाबाद की अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास का कहना है कि 29 जून से लेकर 3 जुलाई 2022 तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत प्लास्टिक के इस्तेमाल के नुकसान और उस पर शासन द्वारा लगाए प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागु करने के लिए जनजागरण अभियान की मदद से लोगों को न सिर्फ जागरुक किया जाएगा बल्कि समाज के हर तबके और उम्र के लोगों को इससे जोड़ा जाएगा।
गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से 29 जून, 2022 से 03 जुलाई, 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण यानि कलेक्शन , पुनर्चक्रण यानि रिसाइकिलिंग तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से वृहद जन-जागरूकता अभियान “RACE” यानि (Reduction, Awareness Circular (Solutions) & (Mass) Engagement) कार्यक्रम जनपद में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गाजियाबाद ऋतु सुहास का कहना है कि दिनॉक 29 जून, 2022 से 03 जुलाई, 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से वृहद जन-जागरूकता अभियान “RACE” (Reduction, Awareness Circular (Solutions) & (Mass) Engagement) कार्यक्रम जनपद में आयोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त नगर निकायों में दिनॉक 30 जून, 2022 को स्कूली बच्चों/एन.जी.ओ. को आमन्त्रित करते हुए “ईको मेला” में प्रतिभाग कराते हुए बच्चों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगायी जायेंगी।
इस बारे में अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद गौरव दयाल ने एक रिलीज जारी करते हुए बताया कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास की कमान में लगने वाले ईको मेला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले अन्य सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये जायेंगें। ताकि आम जनमानस के साथ साथ आने वाली पीढ़ी को भी प्लास्टिक के इस्तामल और उसकी घातकता से अवगत कराया जा सके।

single use plastic
single use plastic ban

#ऋतु_सुहास #ritusuhas #singleuseplasticban #singleuseplastic #admghaziabad #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *