
shoe against corruption: करप्शन पर बीजेपी सख़्त-जूता ऑप्रेशन शुरु!
अपोजिशन न्यूज में आपका स्वागत है। देश की सबसे बड़ी समस्या करप्शन और अफसरों की मनमानी समझी जाती है। लेकिन शायद बीजेपी नेताओं ने इसके विरुद्ध अभियान शुरु कर दिया है। हरियाणा में बीजेपी नेत्री और टिक टॉक गर्ल के नाम से मशहूर सोनाली फोगाट की एक वायरल वीडियो में वह एक सरकारी अफसर को जूते से सबक सिखाती नज़र आ रहीं हैं। मामला हरियाणा के हिसार की एक मंडी का बताया जा रहा है। जहां पर जनता की शिकायत पर सोनाली पहुंचीं थी। लेकिन मंडी सचिव ने उनके बारे में कथित तौर पर कोई टिप्पणी कर दी जिसके बाद सोनाली ने उस अफसर को वहीं सबक सिखाया है। इस बीच शायद वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। ब्योरो रिपोर्ट अपोज़िशन न्यूज डॉट कॉम।
#sonaliphogat #sonalifogat #sonali_phogat_beating #officerbeated_ny_sonaliphogat #oppositionnews #opposition_news