Breaking News

Shardiya navaratri in ghaziabad गाजियाबाद में भी दिखी शारदीय नवरात्रों की धूम

-हवन व भण्डारे के साथ शारदीय नवरात्रि का समापन

Shardiya navaratri celebration in ghaziabad
Shardiya navaratri celebration in ghaziabad

 गाजियाबाद। देशभर में शारदीय नवरात्रों की धूम रही, गाजियाबाद में भी बेहद श्रद्धा और आदर के साथ इसका असर देखने को मिला। इसी कड़ी में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में शारदीय नवरात्रि के नवमी पर हवन व भण्डारे का आयोजन किया गया। हवन प्रातः 10 बजे श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर के पुजारी पण्डित राजीव मिश्रा ने विधि विधान से संपन्न कराया। इसके बाद सोसायटी के मंदिर के पास और मेन गेट पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व बुधवार को सोसायटी में माता की चौकी व डांडिया नाईट का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक गोयल, अमित अग्रवाल, अनुज बंसल, अमित सिंघल, मनोज गर्ग, मनोज सिंघल, धीरज गुप्ता, अंशुमन मालवीय, गौरव बंसल, रश्मि चौधरी, रीना अग्रवाल, अनुजा बंसल, मनवीर चौधरी, विनम्र जैन, सनी ढींगरा ,विशाल बिग व ए के जैन ,सहित सभी गुलमोहरवासियों का सहयोग रहा।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *